
Rajnath Singh at ASEAN: राजनाथ सिंह बोले– अब हथियार नहीं, साझेदारी से बनेगा एशिया सुरक्षित
कुआलालंपुर (मलेशिया) में आयोजित ASEAN Defence Ministers’ Meeting Plus (ADMM-Plus) में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने क्षेत्रीय सुरक्षा पर भारत की दृष्टि रखी। उन्होंने कहा कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र का भविष्य केवल सैन्य क्षमता पर नहीं, बल्कि साझा संसाधनों के प्रबंधन, डिजिटल और भौतिक ढांचे की सुरक्षा, और मानवीय संकटों के प्रति सामूहिक प्रतिक्रिया पर निर्भर करेगा।राजनाथ सिंह ने कहा कि ADMM-Plus ऐसा मंच बन सकता है जो रणनीतिक संवाद को व्यावहारिक परिणामों से जोड़े, ताकि क्षेत्र में शांति और साझा समृद्धि कायम रह सके।