ये रिश्ता क्या... की दादी को भी हुआ कोरोना, ये मेंबर भी आया वायरस की चपेट में, सभी होम क्वारंटाइन

Aug 25 2020, 11:10 AM IST

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। मेकर्स ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करते हुए सभी स्टार्स और क्रू मेंबर्स के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। मेकर्स ने कहा- स्वाति चिटनिस, समीर ओंकार और सचिन त्यागी, जोकि ये रिश्ता क्या कहलाता है का अहम हिस्सा है, उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सुरक्षा के लिहाज से सभी घर पर ही क्वारंटाइन है। बीएमसी ने भी उन्हें ऐसा ही करने के लिए कहा है। जल्द ही सभी क्रू मेंबर्स और बाकी लोगों को आइसोलेट करके उनका टेस्ट करवाया जाएगा। 

69 साल के इस एक्टर ने दी कोरोना को मात, इलाज करवाकर लौटा घर, बताया कैसे जीती वायरस से जंग

Aug 10 2020, 10:38 AM IST

साराभाई vs साराभाई और ये जो है जिंदगी जैसे टीवी शो और कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके सतीश ने कहा- मैं अब एकदम ठीक हूं। प्रोटोकॉल के हिसाब से मुझे अपने आपको 11 अगस्त तक क्वारंटाइन करना है। मुझे बुखार था जिसे मैंने दवाओं के सहारे कम करने की कोशिश की थी लेकिन फिर मुझे कोरोना टेस्ट के लिए कहा गया और मैं कोरोना से संक्रमित पाया गया। इसके बाद मुझे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। मैं सभी से रिक्वेस्ट करूंगा कि अस्पताल में इलाज कराएं क्योंकि डॉक्टर्स आपको लगातार मॉनीटर करते हैं और आप ठीक होते हैं।

'बाहुबली' डायरेक्टर एसएस राजामौली हुए कोरोना वायरस का शिकार, फैमिली मेंबर्स भी संक्रमण की चपेट में

Jul 30 2020, 10:59 AM IST

आमजनों की तरह ही सेलिब्रिटीज भी कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं। बच्चन फैमिली के बाद अब खबर है कि ब्लॉकबस्टर फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली इस संक्रामण की चपेट में आ गए हैं। इतना ही राजामौली के साथ उनके फैमिली मेंबर्स भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। राजामौली और उनके परिवार को हल्का बुखार था जिसके बाद उन्होंने अपना कोविड-19 जांच कराया। जांच में राजामौली पॉजिटिव निकले। बता दें राजामौली के साथ उनके परिवार का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। बाहुबली निर्देशक ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी है।

अमिताभ बच्चन ने बताया मेंटल हेल्थ पर कैसे असर कर रहा कोरोना वायरस, शेयर किए आइसोलेशन के अनुभव

Jul 26 2020, 11:49 AM IST

अमिताभ बच्चन अपने फैन्स और डॉक्टर्स का आभार मान रहे हैं। जल्द ही ठीक होने की उनकी उम्मीद बरकरार है। उन्होंने लंबा ब्लॉग लिखा है। इस ब्लॉग में उन्होंने मेंटल हेल्थ पर बात की है। बिग बी ने लिखा है कि आइसोलेशन में होने का मेंटल हेल्थ पर किस तरह से असर पड़ता है। उन्होंने ब्लॉग में लिखा है कि जो डॉक्टर आपकी केयर कर रहे होते हैं वो भी आपके पास नहीं आते। वे वीडियोचैट के जरिए बातचीत करते हैं और ऐसी परिस्थिति को देखते हुए यह तरीका बेस्ट है। इलाज के लिए भर्ती लोगों को हफ्तों कोई इंसान देखने को नहीं मिलता। डॉक्टर, नर्स आते भी हैं तो पीपीई किट में। लोगों को रिमोट ट्रीटमेंट दिया जा रहा है क्या इसका मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ता है?