लंग कैंसर से जूझ रहे संजय दत्त एक बार फिर हुए अस्पताल में भर्ती, टेस्ट कराने के बाद मिली छुट्टी

Aug 16 2020, 06:52 PM IST

अस्पताल के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फेफड़ों के कैंसर जैसी गंभीर बीमार से जूझ रहे संजय रविवार सुबह मुंबई के लीलावती अस्पताल में फिर से भर्ती हुए थे। बीमारी से जुड़े उनके कई तरह के टेस्ट किए गए। बता दें कि संजय कैंसर का इलाज करवाने अमेरिका जाना चाहते हैं। संजय शनिवार को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल के बाहर भी स्पॉट हुए थे। इस दौरान उनके साथ उनकी बहन प्रिया दत्त भी थीं। सूत्र ने बताया कि संजय को जिस तरह के एडवांस्ड स्टेज का कैंसर है, उसके कुछ टेस्ट के लिए वे कोकिलाबेन अस्पताल में गए थे, जबकि उनके कुछ टेस्ट लीलावती में किए गए हैं।

61 साल के संजय दत्त को लंग कैंसर, ये सुन शॉक्ड रह गए फैन्स, कर रहे 'बाबा' के ठीक होने की दुआएं

Aug 12 2020, 10:37 AM IST

संजय दत्त फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित हैं और बताया जा रहा है कि वे इसकी स्टेज-3 में पहुंच चुके हैं। मंगलवार रात को उनके एक करीबी दोस्त ने इस बात का खुलासा किया है। सूत्रों के मुताबिक वे इलाज के लिए अमेरिका रवाना हो चुके हैं। मंगलवार दोपहर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा था कि वे कुछ दिनों के लिए काम ब्रेक ले रहे हैं। अपने फेरवेट एक्टर के लंग कैंसर की खबर सुनकर फैन्स शॉक्ड में है और सोशल मीडिया के जरिए उनके जल्दी ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं। बता दें कि दोस्त उन्हें प्यार से बाबा कहकर बुलाते हैं।

अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद संजय दत्त ने लिया एक बड़ा फैसला, किया ये चौंकाने वाला ऐलान

Aug 11 2020, 06:52 PM IST

अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौटे संजय दत्त ने ऐलान किया है कि वो वर्कफ्रंट से स्वास्थ कारणों से कुछ समय के लिए ब्रेक ले रहे हैं। हालांकि उन्होंने सभी के किसी भी तरह की अफवाह ना फैलाने का अनुरोध भी किया है। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 'हैलो दोस्तो, मैं मेडिकल ट्रीटमेंट के चलते अपने काम से कुछ समय का ब्रेक ले रहा हूं। मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे साथ हैं। मैं अपने शुभचिंतकों से कहना चाहता हूं कि वो परेशान ना हो और कुछ भी बेकार का अंदाजा ना लगाएं। आपके प्यार और दुआओं से मैं जल्द लौटूंगा।'

61 साल के संजय दत्त को सांस लेने में तकलीफ, आनन-फानन में किया अस्पताल में भर्ती, हुआ कोरोना टेस्ट

Aug 08 2020, 10:36 PM IST

61 साल के संजय दत्त की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उनको सांस देने में तकलीफ हो रही थी और उन्हें आनन-फानन में लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया है। अस्पताल में उनका कोरोना टेस्ट भी किया गया, इसमें रैपिड एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव है लेकिन स्वैब टेस्ट भी किया गया है, जिसकी रिपोर्ट आना बाकी है। फिलहाल संजय को नॉन-कोविड वार्ड में रखा गया है। यदि सब ठीक रहा तो रविवार को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। लीलावती अस्पताल की ओर से आधिकारिक स्टेटमेंट जारी किया गया है। इसमें उन्होंने कहा है, "संजय दत्त को सांस लेने में तकलीफ के बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आई है। लेकिन वे मेडिकल ऑब्जरवेशन के लिए अब भी वहां भर्ती हैं। वे एकदम ठीक हैं।"