Video: अब आसानी से साफ हो सकेगा दूषित पानी... काशी के वैज्ञानिकों ने गंगा की मिट्टी से किया शोध

वीडियो डेस्क। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (काशी हिन्दू विश्वविद्यालय) स्थित स्कूल ऑफ बायोकेमिकल इंजीनियरिंग के शोधकर्ताओं ने दूषित पानी से हानिकारक कॉपर, निकेल और जिंक आयनों को साफ करने का आसान तरीके के शोध पर सफलता पायी है। शोधकर्ताओं ने अध्ययन में वाराणसी स्थित सामने घाट से गंगा मिट्टी और बेंटोनाइट मिट्टी का उपयोग करके सांचा तैयार किए। 

वीडियो डेस्क। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (काशी हिन्दू विश्वविद्यालय) स्थित स्कूल ऑफ बायोकेमिकल इंजीनियरिंग के शोधकर्ताओं ने दूषित पानी से हानिकारक कॉपर, निकेल और जिंक आयनों को साफ करने का आसान तरीके के शोध पर सफलता पायी है। शोधकर्ताओं ने अध्ययन में वाराणसी स्थित सामने घाट से गंगा मिट्टी और बेंटोनाइट मिट्टी का उपयोग करके सांचा तैयार किए। तांबे, निकल और जस्ता आयनों को सोखने की क्षमता के लिए सांचे का परीक्षण किया गया था। सोखने की प्रक्रिया से पता चला कि प्रक्रिया के आधे घंटे के भीतर संतुलन हासिल कर लिया गया था। इस अध्ययन के लिए इष्टतम पैरामीटर 6 का पीएच, 50 मिलीग्राम/लीटर की प्रारंभिक धातु आयन एकाग्रता, 30 मिनट का संपर्क समय और 35°C का तापमान था। लैंगमुइर की अधिकतम सोखने की क्षमता 0.086 mg/g, 0.045 mg/g, और 0.021 mg/g Ni2+, Cu2+ और Zn2+ क्रमशःआयनों के लिये पाई गई। यह शोध इंटरनेशनल जर्नल ऑफ एनवायरमेंटल साइंस एंड टेक्नोलॉजी (IJEST) में प्रकाशित हुआ है जिसका प्रकाशक स्प्रिंगर है । इस पत्रिका का प्रभाव कारक 3.083 है।
 

01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें02:30आस्था के संग रोमांच की उड़ान! प्रयागराज महाकुंभ में मिलेगा गोवा जैसा एडवेंचर01:46प्रयागराज महाकुंभ 2025: हेलिकॉप्टर से इन 3 जगह पर भव्य संगम दर्शन, जानें किराया03:54महाकुंभ में महानिर्वाणी अखाड़े की जोरदार एंट्री, देखने लायक है साधुओं का अंदाज01:50महाकुंभ 2025: नाव से करनी है गंगा-यमुना की सैर तो जान लें किराया - Video03:15रोजगार लाया महाकुंभ, बस्ती में युद्ध स्तर पर चल रहा काम, आसान नहीं है सप्लाई03:07Mahakumbh 2025 में पहुंचे 'अनाज वाले बाबा', अनूठे हठयोग के पीछे है बड़ा कारण01:18महाकुंभ 2025: श्री शंभू पंच दशनाम अटल अखाड़े का छावनी प्रवेश, देखें क्या है खास?