मुख्तार अंसारी की मौत के बाद आखिर कब सरेंडर करेगी अफशां, भाई अफजाल ने किया बड़ा खुलासा - Watch Video

मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उनकी पत्नी अफशां के सरेंडर को लेकर कयासबाजी जारी है। इस बीच अफजाल अंसारी के हवाले में मीडिया रिपोर्टस में दावा किया गया है। अफजाल ने कहा कि अफशां पहले इद्दत पूरी करेंगी।

Share this Video

मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी लगातार फरार चल रही हैं। माफिया मुख्तार को जब पैतृक गांव मोहम्मदाबा के कालीबाग कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया तो भी अफशां वहां जनाजे में शामिल नहीं हुईं। इस बीच अफजाल अंसारी का बयान सामने आया है। 

मीडिया रिपोर्ट में अफजाल अंसारी के हवाले से बताया गया कि अफशां आखिरी बार पति को देख नहीं पाईं। अफजाल ने कहा कि किसी दुश्मन पर भी ऐसी परिस्थिति न आए जब उसका सुहाग उजड़ जाए और पत्नी अपने पति के दर्शन न कर पाए। हालांकि अफशां के सरेंडर करने को लेकर उन्होंने कहा कि धार्मिक रीति के हिसाब से 4 माह की इद्दत को तो निभाएगी ही, उसके बाद हो सकता वह कोर्ट के सामने आए। आपको बता दें कि अफशां अंसारी पर दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं और गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी हो चुकी है। 

Related Video