मुख्तार अंसारी की मौत मामले में सामने आया बड़ा अपडेट, क्यों बेटे उमर और भाई अफजाल को बुलाएगी टीम

माफिया मुख्तार अंसारी की मौत मामले में जांच जारी है। इस बीच बताया जा रहा है कि बेटे उमर और भाई अफजाल को भी बयान दर्ज करवाने के लिए बुलाया जा सकता है।

/ Updated: Apr 07 2024, 12:08 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। इस बीच चर्चाएं हैं कि मुख्तार की मौत मामले में बनी न्यायिक जांच कमेटी मुख्तार के बेटे उमर अंसारी और भाई अफजाल अंसारी को बुला सकती है। रिपोर्ट के अनुसार जेल में बैरक, खान-पान का सामान और दी जाने वाले दवाइयों की जांच हो चुकी है। इस मामले में जेलर, डिप्टी जेलर समेत 12 से अधिक जेलकर्मियों के बयान लिए जा चुके हैं। इसी के साथ मेडिकल कॉलेज में इलाज की फाइलों की भी जांच की तैयारी है। वहां भी डॉक्टरों के बयान दर्ज करवाए जाएंगे। मुख्तार अंसारी के परिवार की ओर से जो बयान दिए गए थे उनको लेकर ही उन्हें बुलाया जाएगा। जांच अधिकारी अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट गरिमा सिंह के द्वारा नोटिस जारी कर 20 अप्रैल तक बयान दर्ज कराने को लेकर अनुरोध किया गया है।