Amitabh Budholiya

बीएससी (बायोलॉजी), पोस्ट ग्रेजुएशन हिंदी साहित्य, बीजेएमसी (जर्नलिज्म)। करीब 25 साल का लेखन और पत्रकारिता में अनुभव। एशियानेट हिंदी में जून, 2019 से कार्यरत। दैनिक भास्कर और उसके पहले दैनिक जागरण और अन्य अखबारों में सेवाएं। 5 किताबें प्रकाशित की हैं
  • All
  • 3406 NEWS
  • 579 PHOTOS
  • 20 VIDEOS
4005 Stories by Amitabh Budholiya

अफगानिस्तान में Earthquake के बाद की हार्ट ब्रेकिंग तस्वीरें, मुसीबत भरी जिंदगी पर टूटा एक और पहाड़

Jun 24 2022, 09:29 AM IST

काबुल. पहले से ही कई मानवीय संकटों में घिरे अफगानिस्तान में आए भूकंप ने गरीब अफगानियों की रही सही कमर भी तोड़ दी है। लोकल मीडिया(pajhwok) के अनुसार, विनाशकारी भूकंप (earthquake in afghanistan) में  2500 लोगों के मारे जाने की खबर है। 3000 से घर डैमेज हुए हैं। हालांकि सरकारी आंकड़ा अभी भी 1000 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर दे रहा है। हालांकि यह संख्या और बढ़ेगी, क्योंकि 1600 लोग घायल हैं। इनमें से कइयों की हालत गंभीर है। तालिबान सरकार के पास इन लोगों के लिए मेडिकल फेसिलिटीज, भोजन, पानी और दवा जैसी इमरजेंसी सप्लाई के साथ-साथ उनके घरों को फिर से बनाने के लिए पैसा नहीं है। वो दुनिया से मदद की गुहार लगा रहा है। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक खोस्त प्रांत के स्पिरी जिले(Spiri district of Khost province) के चीफ सुल्तान मोहम्मद गजनवी ने कहा कि यहां 500 से ज्यादा घर तबाह हो गए।आगे देखिए कुछ तस्वीरें और पढ़िए अन्य जानकारियां...
 

पाकिस्तान की चर्चित दुआ जेहरा Love Story: हर बार जीत रही बेटी की मोहब्बत, एक बार फिर हारा पिता

Jun 24 2022, 08:36 AM IST

कराची. पाकिस्तान में दुआ जेहरा काजमी( Dua Zehra Kazmi) की लवस्टोरी में लगातार ट्ववीस्ट आ रहे हैं। इस मामले को लेकर पाकिस्तान का एक बड़ा तबका न्याय और कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है। इधर, हर बार दुआ कानूनी लड़ाई में आगे निकलती जा रही है, जबकि उसके माता-पिता हारते जा रहे हैं। हालांकि वे यह लड़ाई आगे भी लड़ते रहेंगे। 23 जून को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले दाखिल दुआ जेहरा के पिता की याचिका का निपटारा किया। दुआ 16 अप्रैल को गायब हो गई थी। बाद में दुआ अपने प्रेमी जहीर अहमद के साथ निकाह करने का दावा किया था। जेहरा के पिता मेहदी काजमी उसे नाबालिग बताते हुए वापस लाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। सिंध हाईकोर्ट ने 8 जून को फैसला दिया था कि जेहरा को पूरी आजादी है कि वो किसके साथ रहना चाहती है, अपने माता-पिता या प्रेमी। इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। सुप्रीम कोर्ट की तीन मेंबर बेंच जस्टिस सज्जाद अली शाह, मुनीब अख्तर और मुहम्मद अली मजहर ने मामले की सुनवाई की। कोर्ट ने कहा कि यह मामला उनके अधिकार क्षेत्र(jurisdiction) में नहीं आता है। दुआ के पिता को उसकी उम्र से जुड़े मामले के लिए एक मेडिकल बोर्ड के गठन के लिए संबंधित फोरम से संपर्क करना चाहिए। लिहाजा, दुआ के पिता ने अपनी याचिका वापस ले ली है। हालांकि लड़ाई जारी रहेगी। पढ़िए कोर्ट में क्या हुआ और अब आगे क्या होगा?