ऑटो डेस्क। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) 21 अप्रैल को भारत में एक्सएल6 एमपीवी के फेसलिफ्ट वर्जन ( facelift version of the XL6 MPV) को बाजार में उतारने के लिए तैयार है। मारुति ने वादा किया है कि छह-सीटर प्रीमियम एमपीवी खरीदारों के लिए कई सारे आकर्षक फीचर्स शामिल किए गए हैं। एक्सएल 6 इस सेगमेंट में किआ कैरेंस ( kia carens) से मुकाबला करने के लिए तैयार है। XL6 को पहली बार भारत में तीन साल पहले Ertiga के प्रीमियम वर्जन के रूप में लॉन्च किया गया था। वहीं सेकंड जनरेशन XL6 को एक नए इंजन, नए गियरबॉक्स के सेट के अलावा कई अन्य बदलाव किए गए हैं। देखें कितनी खास है प्रीमियम एमपीवी....