Union Budget 2024
Associate Sponsor
Jul 23 2024, 02:23 PM IST
Budget 2024: नए टैक्स रिजीम में राहत, सोना-चांदी सस्ता, शेयर बाजार गिरा
बजट 2024: नरेंद्र मोदी बोले- नौजवानों को मिलेंगे अनगिनत अवसर
केंद्रीय बजट 2024-25 पर पीएम मोदी ने कहा, "यह बजट समाज के हर वर्ग को शक्ति देने वाला है। ये देश के गांव, गरीब, किसान को समृद्धि पर ले जाने वाला है। नौजवानों को अनगिनत नए अवसर देगा। बजट में सरकार ने 'रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना' की घोषणा की है। इससे रोजगार के अवसर पैदा करने में मदद मिलेगी।"
बजट 2024: नए टैक्स रिजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन 75 हजार तक बढ़ा
नए टैक्स रिजीम में बदलाव किया गया है। तीन लाख रुपए तक आमदनी पर टैक्स नहीं लगेगा। 3-7 लाख रुपए आमदनी पर 5 फीसदी, 7-10 लाख रुपए तक पर 10 फीसदी, 10-12 लाख रुपए तक पर 15 फीसदी, 12-15 लाख रुपए तक पर 20 फीसदी और 15 लाख रुपए से अधिक आमदनी होने पर 30 फीसदी टैक्स लगेगा। स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़ाकर 75 हजार किया गया है। पहले यह 50 हजार रुपए था। पुराने टैक्स रिजीम में बदलाव नहीं हुआ है।
बजट 2024 लाइव: विदेशी कंपनियों पर कॉर्पोरेट टैक्स दर घटकर 35%
विदेशी कंपनियों पर कॉर्पोरेट टैक्स दर को घटाकर 35% किया गया है। पहले यह 40 फीसदी था। बेनामी एक्ट के तहत पूरी सूचना देने पर बेनामीदार को राहत मिलेगी।
बजट 2024 लाइव: लचीले होंगे टैक्स कानून
वित्त मंत्री ने कहा कि इनकम टैक्स प्रणाली को आसान बनाया जाएगा। टैक्स कानूनों को लचीला बनाया जाएगा। टैक्स विवादों का समाधान 6 महीने में करने की कोशिश होगी। इनकम टैक्स अधिनियम 1961 की छह महीने में समीक्षा होगी। ई-कॉमर्स पर टीडीएस 1 फीसदी से घटाकर 0.1 फीसदी किया गया है।
सोना-चांदी पर सीमा शुल्क घटकर 6% हुआ
बजट में सोना और चांदी की कीमत कम करने का प्रावधान किया गया है। दोनों कीमती धातुओं पर सीमा शुल्क घटाकर 6 फीसदी किया गया है।
Budget News
Opinion Poll
SIP Calculator
- Total Amount invested
₹ 0 - Expected Returns
₹ 0 - Expected maturity amount
₹ 0