बिजनेस डेस्क। रिलायंस ग्रुप की स्थापना करने वाले और देश के सबसे बड़े उद्योगपति रहे धीरूभाई अंबानी की 6 जुलाई को पुण्यतिथि थी। धीरूभाई ने बहुत संघर्ष के बाद इस रिलायंस की स्थापना की थी, जो आज भारत की सबसे बड़ी कंपनी है। धीरूभाई का निधन 6 जुलाई, 2002 को दिल का दौरा पड़ने से हुई थी, लेकिन तब तक उन्होंने एक बड़ा व्यापारिक साम्राज्य कायम कर लिया था। आगे चल कर उनके दोनों बेटों मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी के बीच बंटवारा हो गया, लेकिन मुकेश अंबानी के नेतृत्व में आज रिलायंस इंडस्ट्रीज देश ही नहीं, दुनिया की बड़ी कंपनियों में शुमार हो गई है। अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी ने अपन ससुर धीरूभाई अंबानी की डेथ एनिवर्सरी पर इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाल कर उन्हें याद किया।