Kareena Kapoor की 1 हरकत पर जमकर भड़ास निकाल रहे लोग, VIRAL VIDEO में देखें पूरा माजरा

Kareena Kapoor Brutally Ignoring Fan. करीना कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें देखा जा सकता है कि वह एक फीमेल फैन को इग्रोर कर रही हैं। उनके इस वीडियो पर लोग भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं।

Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क.  करीना कपूर कुछ घंटे पहले एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि वह एक फीमेल फैन को जबदस्त तरीके से इग्नोर कर रही हैं। उनके इस वीडियो पर लोग भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- इसमें एटीट्यूट की बहुत ज्यादा प्रॉब्लम है। एक अन्य ने लिखा- यह हमेशा ही एटीट्यूड दिखाती है। एक बोला- करीना कपूर फैन्स के बिना तुम कुछ नहीं हो। एक ने भड़ास निकालते हुए लिखा- लोग क्यों इन फालतू लोगों को इतना महत्व देते हैं ? अपने माता-पिता और दोस्तों के साथ भी सेल्फी लो। एक बोला- एक सेल्फी के लिए इन लोगों के पीछे भागना मूर्खतापूर्ण है, एक तस्वीर पाकर उसे क्या हासिल होगा, इन मनोरंजन करने वालों के साथ ऐसी क्या सनक है, इसे बंद करो। एक बोला- न केवल इसका साइज जीरो है, यह खुद भी जीरो है। एक ने भड़कते हुए लिखा- सेल्फी के लिए उनके पीछे क्यों दौड़ना, कौन हैं वो? वे अपनी कमाई के लिए हम पर निर्भर हैं, अगर हम उनकी फिल्मों को नजरअंदाज करना शुरू कर दें, वे जल्द ही सड़कों पर उतरेंगे, फिर देखेंगे ये रवैया।

Related Video