आखिर किस बात पर आया काजोल को गुस्सा, इनकी 1 रिक्वेस्ट पर क्यों भड़की, देखें VIDEO

Kajol Get Angry On Paps. बीती शाम काजोल अपनी वेब सीरीज द ट्रायल का प्रमोशन करने पहुंची। इस दौरान उन्होंने फोटोग्राफर्स को जमकर सुनाई और पोज देने से मना कर दिया।

Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क. काजोल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि वह फोटोग्राफर्स पर जमकर भड़ास निकाल रही है और पोज देने से भी मना कर रही हैं। दरअसल, हुआ यूं कि काजोल अपनी वेब सीरीज द ट्रायल का प्रमोशन करने पहुंची, तो कैमरामैन ने उन्हें क्लिक किया। हालांकि, पिक्चर सही से क्लिक ना होने पर उन्होंने काजोल से दोबारा पोज देने के लिए कहा तो वह भड़क गई। काजोल ने कहा- इतनी देर से क्या कर रहे थे तुम लोग। इतना ही नहीं जब फोटोग्राफर्स ने डे लाइट में पिक्चर क्लिक करवाने की रिक्वेस्ट की तो काजोल से साफ मना कर दिया कि कोई फोटोज नहीं मिलेगी। काजोल के वायरल वीडियो पर लोग कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- ओवर एक्टिंग की दुकान। एक अन्य ने लिखा- ये दूसरा जया बच्चन है। एक ने मजे लेते हुए लिखा- ये क्यूट नहीं चुड़ैल लगती है बिना मेकअप के। एक बोला- ऐसा लग रहा है, जैसे काजोल, जया बच्चन के साथ रहने लगी है। 

Related Video