- Home
- Entertainment
- Bollywood
- डब्बू रतनानी के कैलेंडर के लिए टॉपलेस हुई अक्षय की एक्ट्रेस, ऐश्वर्या राय का दिखा ग्लैमरस लुक
डब्बू रतनानी के कैलेंडर के लिए टॉपलेस हुई अक्षय की एक्ट्रेस, ऐश्वर्या राय का दिखा ग्लैमरस लुक
मुंबई. हर साल की तरह इस साल भी डब्बू रतनानी ने बॉलीवुड सेलेब्स के साथ ग्लैमरस कैलेंडर शूट किया है। इस कैलेंडर की लॉन्चिंग मंगलवार को मुंबई में की गई। इसकी कुछ फोटोज सामने आई हैं, जिनमें ऐश्वर्या राय, कृति सेनन, विद्या बालन, सनी लियोनी, भूमि पेडनेकर, अनन्या पांडे और परिणीति चोपड़ा सहित कई एक्ट्रेसेस अलग-अलग अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं।
111

रतनानी के कैलेंडर की जो फोटोज सामने आई हैं, उनमें सनी लियोनी, कियारा अडवाणी, भूमि पेडनेकर टॉपलेस नजर आ रही हैं। वहीं विद्या बालन,अनुष्का शर्मा, ऐश्वर्या राय का ग्लैमरस अवतार देखने को मिला।
211
डब्बू रतनानी 25 साल से लगातार बॉलीवुड सेलेब्स को लेकर कैलेंडर निकाल रहे हैं।
311
एक इंटरव्यू में डब्बू रतनानी ने कहा था, "मेरी लिस्ट में 20 सेलेब्स कॉन्स्टेंट हैं, जिनके साथ मैं ज्यादा से ज्यादा काम करता हूं। उन्हें मेरे साथ काम करना पसंद है। वे मेरी बात मानते हैं, बिना कोई सवाल किए। इनमें से कुछ लोगों के साथ मैं तब से काम कर रहा हूं, जब से पहला कैलेंडर आया था।"
411
डब्बू रतनानी ने कहा था- "अमिताभ, शाहरुख, ऋतिक, अभिषेक, ऐश्वर्या लगभग हर कैलेंडर का हिस्सा बने और वे आगे भी मेरे साथ काम करने को रेडी हैं। यह एक परंपरा बन गई है। हालांकि, इसमें हर साल एक-दो न्यूकमर्स की एंट्री भी होती है।"
511
बेटे टाइगर के फोटो के साथ जैकी श्रॉफ।
611
डब्बू के कैलेंडर में नजर आई परिणीति चोपड़ा।
711
विक्की कौशल और अनन्या पांडे ने भी दिए डब्बू के लिए पोज।
811
कृति सेनन भी डब्बू के कैलेंडर पर आई नजर।
911
कैलेंडर लॉन्च इवेंट में पहुंची विद्या बालन और सनी लियोनी।
1011
इवेंट में पत्नी को किस करते डब्बू।
1111
पत्नी और उर्वशी रौतेला के साथ डब्बू रतनानी।
Latest Videos