- Home
- Career
- Education
- डाक्यूमेंट्री आप कहां पर देखते हैं?, UPSC इंटरव्यू में ऐसे सवालों का जवाब देकर 22 साल लड़का बना IPS
डाक्यूमेंट्री आप कहां पर देखते हैं?, UPSC इंटरव्यू में ऐसे सवालों का जवाब देकर 22 साल लड़का बना IPS
करियर डेस्क. UPSC का इंटरव्यू काफी टफ होता है। इंटरव्यू में कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं। यूपी के बाराबंकी जिले के आदर्श शुक्ला (Adarsh Shukla) ने यूपीएससी (UPSC) परीक्षा की तैयारी घर में रहकर की। 22 साल की उम्र में यह उनका पहला अटेम्पट था। जिसमें उन्हें 149वीं रैंक मिली। आदर्श शुरुआती दिनों से ही पढ़ाई में अव्वल रहे। हाईस्कूल में प्रदेश की मेरिट लिस्ट में उनका छठवां स्थान था। इंटरमीडिएट में भी उनके 90 प्रतिशत से अधिक अंक थे। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC 2020) के नतीजे 24 सितंबर, 2021 को जारी किए गए। फाइनल रिजल्ट (Final Result) में कुल 761 कैंडिडेट्स को चुना गया। Asianetnews Hindi 2020 में सिलेक्ट हुए 100 कैंडिडेट्स की सक्सेज जर्नी (Success Journey) पर एक सीरीज चला रहा है। इसी कड़ी में हमने आदर्श शुक्ला से बातचीत की। आइए जानते हैं इंटरव्यू में उनसे किस तरह के सवाल पूछे गए थे।

सवाल- आप वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन का क्या भविष्य देखते हैं?
जवाब- वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन ने अतीत में एड्स वगैरह को लेकर अच्छा रोल प्ले किया है। इसको लेकर मैं आशावादी हूं। कुछ कमियां हैं, उसे सुधारने की जरूरत है, बाकि दुनिया को इस संस्थान की काफी जरूरत है।
सवाल- यूपी की इकॉनमी पोटेंशियल को कैसे यूटिलाइज करेंगे?
जवाब- टूरिज्म सेक्टर को आगे ले जाएंगे और आर्गेनिक फॉर्मिंग को प्रमोट करेंगे।
सवाल- सोशियालॉजी आपका आप्श्नल विषय है, उसे आप प्रशासन में कैसे यूटिलाइज करेंगे?
जवाब- उससे मुझे सोसाइटी का बेटर आइडिया हो गया है। इससे मुझे इंस्टीटीयूशन वगैरह को समझने में सहायता मिलेगी। वह मेरे प्रशासन के काम आएगा।
सवाल- आपकी हॉबी क्या हैं?
जवाब- क्रिकेट खेलना, डाक्यूमेंट्री देखना और किताबें पढ़ना।
इसे भी पढ़ें- बचपन से मजाक में दादा कहते थे- मेरी बेटी डीएम बनेगी, किस्मत देखिए UPSC टॉपर बन गई लाडली
सवाल- डाक्यूमेंट्री आप कहां पर देखते हैं?
जवाब- यूट्यूब और वेबसाइट पर भी देखता हूं।
इसे भी पढ़ें- UPSC 2020: 22 साल का यह लड़का 1st अटेम्प्ट में बनेगा आईपीएस, कहा- बिना कोचिंग घर से की पढ़ाई
सवाल- चीन क्यों नहीं चाहता है कि भारत तिब्बत में कोई रोल प्ले करे?
जवाब- चीन की भारत से प्रतिस्पर्धा है। वह नहीं चाहता है कि भारत को कोई लाभ हो।
इसे भी पढ़ें-
UPSC 2020 टॉपर वरुणा अग्रवाल ने कंपटीशन की तैयारी में लगे स्टूडेंट्स के लिए बताए धांसू Do & Don'ts
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi