- Home
- Career
- Education
- डाक्यूमेंट्री आप कहां पर देखते हैं?, UPSC इंटरव्यू में ऐसे सवालों का जवाब देकर 22 साल लड़का बना IPS
डाक्यूमेंट्री आप कहां पर देखते हैं?, UPSC इंटरव्यू में ऐसे सवालों का जवाब देकर 22 साल लड़का बना IPS
- FB
- TW
- Linkdin
सवाल- आप वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन का क्या भविष्य देखते हैं?
जवाब- वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन ने अतीत में एड्स वगैरह को लेकर अच्छा रोल प्ले किया है। इसको लेकर मैं आशावादी हूं। कुछ कमियां हैं, उसे सुधारने की जरूरत है, बाकि दुनिया को इस संस्थान की काफी जरूरत है।
सवाल- यूपी की इकॉनमी पोटेंशियल को कैसे यूटिलाइज करेंगे?
जवाब- टूरिज्म सेक्टर को आगे ले जाएंगे और आर्गेनिक फॉर्मिंग को प्रमोट करेंगे।
सवाल- सोशियालॉजी आपका आप्श्नल विषय है, उसे आप प्रशासन में कैसे यूटिलाइज करेंगे?
जवाब- उससे मुझे सोसाइटी का बेटर आइडिया हो गया है। इससे मुझे इंस्टीटीयूशन वगैरह को समझने में सहायता मिलेगी। वह मेरे प्रशासन के काम आएगा।
सवाल- आपकी हॉबी क्या हैं?
जवाब- क्रिकेट खेलना, डाक्यूमेंट्री देखना और किताबें पढ़ना।
इसे भी पढ़ें- बचपन से मजाक में दादा कहते थे- मेरी बेटी डीएम बनेगी, किस्मत देखिए UPSC टॉपर बन गई लाडली
सवाल- डाक्यूमेंट्री आप कहां पर देखते हैं?
जवाब- यूट्यूब और वेबसाइट पर भी देखता हूं।
इसे भी पढ़ें- UPSC 2020: 22 साल का यह लड़का 1st अटेम्प्ट में बनेगा आईपीएस, कहा- बिना कोचिंग घर से की पढ़ाई
सवाल- चीन क्यों नहीं चाहता है कि भारत तिब्बत में कोई रोल प्ले करे?
जवाब- चीन की भारत से प्रतिस्पर्धा है। वह नहीं चाहता है कि भारत को कोई लाभ हो।
इसे भी पढ़ें-
UPSC 2020 टॉपर वरुणा अग्रवाल ने कंपटीशन की तैयारी में लगे स्टूडेंट्स के लिए बताए धांसू Do & Don'ts