- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- ये है Shahid Kapoor की ऑनस्क्रीन साली, 16 साल बाद इतनी ग्लैमरस दिखने लगी Vivah की छुटकी
ये है Shahid Kapoor की ऑनस्क्रीन साली, 16 साल बाद इतनी ग्लैमरस दिखने लगी Vivah की छुटकी
मुंबई। शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और अमृता राव (Amrita Rao) की सुपरहिट फिल्म 'विवाह' (Vivah) को रिलीज हुए 16 साल हो चुके हैं। फिल्म में इन दोनों के अलावा एक और एक्ट्रेस ने काम किया था, जिसका नाम अमृता प्रकाश है। अमृता ने फिल्म में शाहिद कपूर की ऑनस्क्रीन साली रजनी उर्फ छोटी का किरदार निभाया था। राजश्री प्रोडक्शन की इस फैमिली ड्रामा मूवी में काम करने वाली अमृता प्रकाश अब 35 साल की हो चुकी हैं। हालांकि, विवाह में जब उन्होंने काम किया था तो उस वक्त उनकी उम्र सिर्फ 19 साल थी। 4 साल की उम्र में शुरू किया था करियर..

अमृता प्रकाश फिल्म में भले ही सांवली-सलोनी और गांव की एक भोली-भाली लड़की के किरदार में नजर आई थीं, लेकिन रियल लाइफ में वो बेहद खूबसूरत हैं। पिछले 16 साल में अमृता प्रकाश काफी बदल चुकी हैं।
अमृता प्रकाश ने करियर की शुरुआत महज 4 साल की उम्र में की थी। उनकी शुरुआत विज्ञापनों से हुई। एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अमृता प्रकाश ने करीब 50 बड़े विज्ञापनों में काम किया है। इनमें रसना, लेज, ग्लूकॉन डी, डाबर, सनसिल्क और लाइफब्वॉय जैसे विज्ञापन शामिल हैं।
अमृता प्रकाश ने महज 5 साल की उम्र में स्टार प्लस के एक कार्टून शो के जरिए अपने 'मिस इंडिया' किरदार को हिट बना दिया था। अमृता प्रकाश ने सिर्फ 9 साल की उम्र में टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू कर लिया था। उन्होंने पहली बार एक ड्रामा शो में एक्ट्रेस गौतमी गाडगिल की भतीजी का किरदार निभाया था।
अमृता प्रकाश ने कुछ टीवी शोज में एक्टिंग करने के साथ ही होस्टिंग भी की है। उन्होंने सोनाली बेंद्रे के साथ 2 साल तक शो 'क्या मस्ती क्या धूम' को होस्ट किया था। फिल्मी करियर की बात करें तो अमृता की डेब्यू फिल्म 'तुम बिन' है, जो 2001 में रिलीज हुई थी। इस मूवी में उन्होंने मिली शाह का रोल निभाया था।
तुम बिन के बाद अमृता ने मैंने दिल तुझको दिया और एक मलयाली फिल्म में काम किया। बाद में उन्हें 2006 में फिल्म विवाह मिल गई। इसके बाद उन्होंने एक विवाह ऐसा भी और वी आर फैमिली में काम किया।
टीवी की बात करें तो स्मृति, तुम बिन जाऊं कहां, ये मेरी लाइफ है, रिश्ते, सात फेरे : सलोनी का सफर, कश्मीर, हर घर कुछ कहता है, हमने ली है शपथ, गुमराह, सावधान इंडिया, लव बाय चांस, एक रिश्ता ऐसा भी, अकबर-बीरबल, महाकाली जैसे सीरियल्स में काम किया।
इसके अलावा अमृता प्रकाश ने बिग बॉस विनर रुबीना दिलैक के साथ टीवी शो 'शक्ति: अस्तित्व के अहसास की' में भी काम किया। इस शो में जसलीन के रोल में उन्हें खूब नोटिस किया गया। अमृता आखिरी बार टीवी शो पटियाला बेब्स में नजर आई थीं। इसमें उन्होंने ईशा ओबरॉय का रोल प्ले किया था।
समुंदर में मछलियों के बीच गोता लगाती दिखी Sunny Leone, कभी झूला झुलते तो कभी इस तरह मचे करती आई नजर
Ashmit Patel Birthday: धो चुका इस एक्ट्रेस के अंडरगारमेंट्स, कंट्रोवर्सी किंग के नाम से है फेमस
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।