- Home
- Lifestyle
- Food
- Chaitra Navaratri 2022: सिर्फ नॉवनेज और शराब ही नहीं नवरात्रि में इन चीजों को खाने से भी मां हो जाती है रुष्ट
Chaitra Navaratri 2022: सिर्फ नॉवनेज और शराब ही नहीं नवरात्रि में इन चीजों को खाने से भी मां हो जाती है रुष्ट
- FB
- TW
- Linkdin
नवरात्रि के दौरान नामक का सेवन नहीं किया जाता है। नवरात्रि के दौरान सेंधा नमक का प्रयोग करें। मसालों में आप राई, धनिया, हल्दी, हींग, अजवाइन और गरम मसाले जैसे मसालों का प्रयोग नहीं कर सकते हैं। मसालों में आप जीरा या जीरा पाउडर, काली मिर्च पाउडर, हरी इलायची, लौंग, सूखे अनार के दाने, कोकम, इमली, लाल मिर्च पाउडर और अमचूर का प्रयोग कर सकते हैं।
रेगुलर खाने में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला तेल रिफाइंड या सरसों का तेल है। लेकिन नवरात्रि के दौरान इस तेल को नहीं खाना चाहिए। इसकी जगह आप खाना बनाने के लिए घी या मूंगफली का तेल का उपयोग कर सकते हैं।
नवरात्रि के 9 दिनों के दौरान किसी भी फलियां और दालों (तुअर, चना, मूंग, छोले, राजमा, बींस) की अनुमति नहीं होती है।
ये भी पढ़ें- Ugadi 2022: दक्षिण भारत में उगादि के रूप में मनाया जाता है हिंदू नववर्ष, जानिए क्यों खास है ये उत्सव?
Chaitra Navratri 2022: नवरात्रि पर अपने प्रियजनों को इन मैसेज, कोट्स और फोटोज भेजकर करें विश
नवरात्रि के दौरान सभी फास्ट फूड (फ्रेंच फ्राइस), डिब्बाबंद भोजन (केन फूड और फ्रूट) और प्याज या लहसुन से तैयार खाद्य पदार्थों से बचना चाहिए।
नवरात्रि व्रत के दौरान गेहूं, चावल, चने का आटा (बेसन), सूजी, मैदा जैसे नियमित अनाज की अनुमति नहीं है। यदि आप दिन में एक बार खाना खाते है, तो आप कुट्टू का आटा, सिंघाड़े का आटा, राजगिरा का आटा, संवत के चवाल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा साबूदाना नवरात्रि के दौरान एक और मुख्य भोजन है जिसका उपयोग खीर, खिचड़ी, वड़ा और पापड़ बनाने में किया जा सकता है।
व्रत के दौरान लहसुन और प्याज पूरी तरह से वर्जित किया गया है। इसके अलावा गोभी, पत्ता गोभी, भिंडी, बैंगन या जमीन के अंदर उगलने वाली सब्जियों को खाने की मनाही होती है।
ये भी पढें- gudi padwa 2022: 2 अप्रैल को मनाया जाएगा गुड़ी पड़वा उत्सव, जानिए इस दिन का महत्व व शुभ मुहूर्त
2 अप्रैल से शुरू होगा विक्रम संवत् 2079, कौन हैं इस वर्ष का राजा और मंत्री, किस ग्रह को मिला है कौन-सा पद?
Chaitra Amavasya 2022: 31 मार्च को हिंदू पंचांग की अंतिम अमावस्या, पितृ दोष से परेशान हैं तो ये उपाय करें
Chaitra Navratri 2022: चैत्र नवरात्रि के दौरान भूलकर भी न करें ये 4 काम, हो सकता है कुछ अशुभ
अप्रैल 2022 में ग्रहों का दुर्लभ संयोग, सभी 9 ग्रह बदलेंगे राशि, शनिदेव बढ़ाएंगे इन 3 राशि वालों की परेशानी
31 मार्च को शुक्र ग्रह करेगा राशि परिवर्तन, मेष सहित इन 3 राशि वालों को होगा सबसे ज्यादा फायदा