हेल्थ डेस्क: इंसान की खूबसूरती उसकी दांतों (teeth) से भी नजर आती है। सफेद और चमचमाते दांत आपके कॉन्फिडेंस और चेहरे पर चार चांद लगाते हैं। लेकिन जब आपके दांतों में पीलापन (yellow teeth) या प्लॉग नजर आए तो इससे सारे कॉन्फिडेंस की मिट्टी पलीत हो जाती है और लोग भी आपके पास आने से कतराते हैं। क्या आप जानते हैं कि दांतो का पीलापन आखिर क्यों होता है? दरअसल, कुछ ऐसे फूड आइटम्स है, जो कहीं ना कहीं दांतों के पीलेपन का कारण है। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं 7 ऐसी चीजें जो आपके दातों को पीला या गंदा कर सकते हैं...