लाइफस्टाइल डेस्क : भारत में एसिड हमले (acid attack) आम है और इनमें से ज्यादातर हमले शादी के लिए मना करने, यौन प्रस्ताव, प्रेम प्रस्ताव या दहेज असहमति के कारण होते हैं। कुछ लोगों की तो एसिड अटैक से मौत हो जाती है और अधिकांश बचे लोग अपमान के डर से सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आते हैं। लेकिन कई एसिड अटैक सर्वाइवर्स ने बाहर आकर चुप्पी तोड़ी है और समाज के लिए प्रेरणा बनें। फिल्म छपाक के बाद से लक्ष्मी अग्रवाल को तो सभी जानने लगे है, लेकिन आज हम आपको मिलवाते है 7 ऐसी और एसिड सर्वाइवर से (acid attack survivors), जो हर इंसान के लिए प्रेरणा है...