फूड डेस्क: बस कुछ ही दिनों में हम नए साल 2022 में कदम रखेंगे। इस समय हर जगह न्यू ईयर (New Year 2022) की धूम दिखाई दे रही है। बाजारों से लेकर घरों में इसे लेकर जोरदार तैयारियां की जा रही है। लेकिन कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन से चलते इस बार भी लोग बाहर जाने की जगह घर पर पार्टी करना प्रिफर कर रहे है, क्योंकि कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू जो लगा है। ऐसे में महिलाएं ये सोचने में बिजी हैं, कि उनकी पार्टी का मेन्यू कैसा होना चाहिए? अक्सर पार्टीज में हरा-भरा कबाब जरूर बनाया जाता है, लेकिन इस बार क्यों ना हरा-भरा की जगह अपने गेस्ट को लाल कबाब खिलाएं जाए, जो स्वाद के साथ सेहत में भी कमाल होता है। आइए आपको बताते हैं, बीटरूट कबाब (beetroot kabab) बनाने की रेसिपी। इसे बनाने के लिए आपको चाहिए-
सामग्री
2 चुकंदर
2 आलू (उबला हुआ )
¼ प्याज (बारीक कटा हुआ)
¼ टी स्पून हल्दी
1 टी स्पून कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
¼ टी स्पून जीरा पाउडर
2 टेबल स्पून धनिया पत्ती (बारीक कटा हुआ)
½ टी स्पून गरम मसाला
½ टी स्पून आमचूर
½ टी स्पून चाट मसाला
½ टी स्पून अदरक लहसुन पेस्ट
नमक (स्वाद अनुसा)
¼ कप ब्रेड क्रम्ब्स
तेल (तलने के लिए)