रिलेशनशिप डेस्क: आज की कलयुगी दुनिया में छोटे-छोटे बच्चे भी यौन शोषण का शिकार हो रहे है। छोटी उम्र में उनके साथ क्या होता है, ये समझ पाना मुश्किल होता है। बच्चे भी ना समझी में ये समझ नहीं पाते की उनके साथ क्या गलत हुआ है और जब पता चलता है, तब तक बहुत देर हो जाती है। अक्सर देखा गया है कि बच्चों के परिचित, उनके परिवार के सदस्य और दूर के रिश्तेदार ही उनके बहला-फुसला कर और उन्हें लालच देकर उनका यौन शोषण करते है। ऐसे में बच्चों पर शुरू से ध्यान देना जरूरी है और उन्हें 'गुड टच' (Good Touch) और 'बैड टच' (Bad Touch) के फर्क को समझाएं, तो इससे इस समस्या पर काफी हद तक काबू पाया जा सकता है। आइए आपको बताते हैं, कि कैसे बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में जानकारी दें...