नई दिल्ली. दुनिया में कोरोना महामारी से तबाही थमके का नाम नहीं ले रही है कि एक और वायरस ने दस्तक दे दी है। निपाह वायरस। कहा जा रहा है कि निपाह, कोरोना से ज्यादा खतरनाक है। निपाह वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु दर कोविड की तुलना में कहीं अधिक है। भारत में इसकी शुरुआत केरल से हुई। बच्चे को उल्टी और मस्तिष्क में सूजन की शिकायत हुई। 24 घंटे के अंदर उसने दम तोड़ दिया। WHO के मुताबिक, निपाह की मृत्यु दर कोविड के 1% की तुलना में 40 से 75% के बीच है। मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, फरवरी के बाद से ऐसी रिपोर्ट्स सामने आईं, जिसमें ये दुनिया में फैलने वाली अगली महामारी बन सकता है। इसमें तेजी से फैलने की क्षमता है। सेंटर फार डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने कहा, ये एक व्यक्ति से दूसरे में तेजी से फैलता है। निपाह वायरस को लेकर एक्सपर्ट्स ने क्या कहा...