फूड डेस्क : किसी भी देश का खाना उसके कल्चर और परंपरा को बखूबी दिखाता है। हर देश में अलग तरीके का खाना खाया जाता है, लेकिन ग्लोबलाइजेशन के जमाने में आजकल हर जगह हर तरह की चीजें मिलने लगी है। क्या आप जानते हैं कि जो चीज है आप खा रहे हैं वह किसी देश की नेशनल डिश भी है। जी हां, जिस तरीके से नेशनल स्पोर्ट, नेशनल एनिमल और नेशनल बर्ड होती है उसी तरह से नेशनल फूड भी होता है। आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही 10 देशों के नाम जिनके नेशनल फूड (national dishes) पूरी दुनिया में मशहूर हैं..