हेल्थ डेस्क। एक साल पहले कोरोनावायरस महामारी (Covid-19) ने लोगों की जिंदगी पर सबसे ज्यादा असर डाला। जहां तक जरूरी काम करने वाले लोग जॉब में लगे रहे, वहीं बड़े पैमाने पर अमेरिका और दुनिया के दूसरे हिस्सों में बड़े पैमाने पर लोग अपने घरों तक सीमित हो गए। ऐसा लगने लगा कि मानो जिंदगी ठहर-सी गई हो। कोरोना महामारी का लोगों की लाइफस्टाइल पर सबसे ज्यादा असर पड़ा। उनकी आदतों से लेकर हेल्थ, रिलेशनशिप और भविष्य की योजनाओं पर भी इसका प्रभाव पड़ा। हालांकि, कोरोना का जो असर रहा, उसे आकंड़ों में पूरी तरह नहीं बताया जा सकता है, लेकिन फिर भी उनसे लोगों की जिंदगी में आए बदलावों के बारे में अंदाज तो मिलता ही है। जानें इसके बारे में।