Delhi Blast का 7वां आरोपी गिरफ्तार! कौन है Soyab?

Share this Video

दिल्ली में 10 नवंबर को लाल किले के बाहर हुए कार बम धमाके ने पूरे देश को हिला दिया था। इस हमले में कई लोगों की मौत हुई और कई घायल हुए।अब NIA को इस केस में एक और बड़ी सफलता मिली है।फरीदाबाद (हरियाणा) के धौज गांव के रहने वाले Soyab को NIA ने गिरफ्तार कर लिया है। वह इस केस का 7वां आरोपी है।जांच में सामने आया है कि Soyab ने मुख्य आरोपी Umar Un Nabi को लॉजिस्टिकल सपोर्ट दिया था।

Related Video