
ममता बनर्जी ने SIR का विरोध करके की बड़ी गलती? बंगाल में TMC को नुकसान!
पश्चिम बंगाल में SIR (Special Intensive Revision) विवाद अब अगले विधानसभा चुनावों का सबसे बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है।ममता बनर्जी ने SIR का विरोध करना शुरू कर दिया है, लेकिन क्या यह रणनीति उनके लिए फायदेमंद होगी या TMC के वोट बैंक को नुकसान पहुंचाएगी? पिछले चुनावों और वोटर डेटा के आधार पर, SIR से 20-30 लाख अवैध नाम हट सकते हैं, जो TMC के मुस्लिम वोट बैंक और मटुआ समुदाय पर गहरा असर डाल सकते हैं।