छात्रा आत्मदाह पर फूटा जनाक्रोश: Odisha बंद, सड़कों पर विपक्ष

Share this Video

ओडिशा, 16 जुलाई, 2025: बालासोर की 20 वर्षीय छात्रा की मौत के मामले को लेकर ओडिशा में जनाक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है. कांग्रेस समेत आठ विपक्षी राजनीतिक दलों ने एकजुट होकर आज 'ओडिशा बंद' का आह्वान किया है. इसी सिलसिले में ओडिशा कांग्रेस के प्रभारी अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में ये प्रदर्शन जारी है, जिसमें कई नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे हैं. और सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी कर रहे है. और मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग कर रहे है. वहीं, बालासोर की छात्रा आत्मदाह मामले को लेकर ओडिशा के कई जिलों में जबरदस्त जनआक्रोश देखने को मिल रहा है. भद्रक में प्रदर्शनकारियों ने सड़कों के बीचो-बीच टायर जलाकर बीजेपी और मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है. मयूरभंज में भी कांग्रेस और स्थानीय युवा संगठनों ने मिलकर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया और टायर जलाकर राज्य सरकार से छात्रा को न्याय दिलाने की मांग कर रहे है. पुरी में विरोध प्रदर्शन और भी उग्र रूप में देखने को मिला, जहां प्रदर्शनकारियों ने पुरी रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों को रोक दिया और रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर विरोध जताया. मौके पर भारी सुरक्षा बल तैनात रहा और हालात को सामान्य बनाने की कोशिश की गई.

Related Video