PM Modi का भव्य रोडशो: Udupi में लाखों की भीड़!

Share this Video

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 नवंबर 2025 को कर्नाटक के उदुपी में एक भव्य रोडशो किया। यह रोडशो लक्ष कनठ गीता पारायण कार्यक्रम से पहले आयोजित किया गया।सड़कों पर बड़ी संख्या में लोग जमा हुए और त्रिरंगा लहराते हुए पीएम मोदी का स्वागत किया।श्री कृष्ण मठ, उदुपी में पीएम मोदी इस धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेंगे, जिसमें लगभग 1,00,000 लोग, छात्रों, साधुओं, विद्वानों और नागरिकों सहित, श्रीमद् भगवद गीता का एकसाथ पाठ करेंगे।

Related Video