
Kapil Sharma के Cafe पर फायरिंग का असली मास्टरमाइंड पकड़ा गया!
कनाडा में कपिल शर्मा के KAP’s Café पर हुई फायरिंग मामले में बड़ी कार्रवाई!दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने आखिरकार उस मुख्य शूटर बंधु मान सिंह सेखों को गिरफ्तार कर लिया है, जो वारदात के बाद भारत भाग आया था।सेखों के संबंध गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और गोल्डी ढिल्लन से जुड़ते हुए सामने आए हैं। यह गिरफ्तारी पूरे मामले की साजिश को समझने में बेहद अहम मानी जा रही है।