पाक में गेहूं सकंट पर RSS के सह सरकार्यवाह बोले - भारत निभाएं पड़ोसी होने का धर्म
पाकिस्तान में आर्थिक स्थिति डांवा डोल हो गई है। पूरे मुल्क में खाद्य संकट गहरा गया है। अब ऐसे में आरएसएस की तरफ से बयान सामने आया है।
नई दिल्ली. पाकिस्तान में आर्थिक स्थिति डांवा डोल हो गई है। पूरे मुल्क में खाद्य संकट गहरा गया है। अब ऐसे में आरएसएस की तरफ से बयान सामने आया है। इस बयान में आरएसएस के सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल ने अपने भाषण के दौरान कहा कि भारत को पड़ोसी होने का धर्म निभाना चाहिए। भूखमरी के दौर में पाकिस्तान को 10 टन गेहूं भेजना चाहिए।