Explainer: क्या है 'One Nation, One Election, क्या होगा वन नेशन-वन इलेक्शन से फायदा-नुकसान?
वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर लगातार तैयारी जारी है। इस बीच केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र भी बुलाया है। इस दौरान कई बैठकें भी होंगी।
केंद्र सरकार ने संसद का विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर तक बुलाया है। इस दौरान 5 बैठकें होंगी। हालांकि केंद्र सरकार की ओर से अभी तक यह साफ नहीं किया है कि अचानक ये सत्र क्यों बुलाया जा रहा है। इसको लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। आपको बता दें कि 2024 में लोकसभा चुनाव होने है लेकिन उससे पहले इस साल के अंत तक देश में कई राज्यों में राज्यसभा चुनाव है। अटकलें हैं कि विशेष सत्र में वन नेशन वन इलेक्शन बिल लाया जा सकता है। बता दें, पीएम मोदी भी एक देश एक चुनाव की कई बार वकालत कर चुके हैं।