
अजित पवार के बाद कौन संभालेगा सत्ता? महाराष्ट्र को मिली पहली महिला डिप्टी CM!
महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा और ऐतिहासिक मोड़ आ गया है। अजित पवार के निधन के बाद खाली हुई डिप्टी सीएम की कुर्सी अब सुनेत्रा पवार संभालने जा रही हैं। शनिवार दोपहर उन्हें NCP विधायक दल का नेता चुना गया, जिसके बाद शाम 5 बजे वे राज्य की पहली महिला उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी। शपथ से पहले उन्होंने राज्यसभा सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है। यह फैसला न सिर्फ सत्ता संतुलन बदलता है, बल्कि महाराष्ट्र की राजनीति में एक नया अध्याय भी जोड़ता है। वीडियो में देखिए इस बड़े राजनीतिक घटनाक्रम से जुड़ी पूरी कहानी।