नई दिल्ली. टी 20 सीरिज में बांग्लादेश से मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम के बॉलर के. खलील अहमद लगातार चर्चा में हैं। खलील ने आखिर के ओवर में बांग्लादेश को अच्छे रन बनाने दिए जिसका खामियाजा भारत को 60 रनों से मिली हार के साथ चुकाना पड़ा। सोशल मीडिया पर लोग खलील अहमद पर ग़ुस्सा निकालने लगे। मैच ख़त्म होने के बाद भारत में ट्विटर पर #Khaleelahmad दूसरे नंबर पर ट्रेंड करने लगा। बांग्लादेशी खिलाड़ी मुशफ़िकुर के खलील की चार गेंदों पर चार चौके लगाने के बाद खलील अहमद को ट्रोलर्स गद्दार बुला रहे हैं। हालांकि लोग नहीं जानते कि कैसे छोटे से गांव में गलियों में क्रिकेट खेलने वाला ये लड़का आज टीम इंडिया में तेज रफ्तार बॉलर है। जानिए कभी क्रिकेट खेलने पर पिटाई खाने वाले खलील अहमद के करियर और घरेलू लाइफ के बारे में अनसुनी बातें....