
मुकेश सहनी ने महिलाओं पर फोड़ा महागठबंधन की भयानक हार का ठीकरा
पटना, बिहार: जैसे-जैसे बिहार चुनाव 2025 के रुझानों में एनडीए की ऐतिहासिक लैंडस्लाइड जीत साफ होती जा रही है, VIP प्रमुख और महागठबंधन के डिप्टी CM चेहरे मुकेश सहनी ने हार स्वीकार कर बड़ा बयान दिया है।सहनी ने कहा कि इस चुनाव में महिलाओं ने नितीश कुमार की नीतियों पर भरोसा जताया और यही NDA की जीत का सबसे बड़ा कारण बना। उन्होंने यह भी दावा किया कि पैसे के लालच में वोटिंग पैटर्न बदल गया है और जनता ने ₹10,000 से लेकर ₹1.90 लाख की उम्मीद में वोट दिया।