
टूट गया तेजस्वी का सपना, बिहार में NDA की बंपर जीत
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का अंतिम जनादेश आ चुका है। तमाम एग्जिट पोल्स और 'परिवर्तन' के दावों को धता बताते हुए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने राज्य में शानदार बहुमत के साथ जीत दर्ज की है। इस परिणाम ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने के सपने को चकनाचूर कर दिया है, और उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के इतिहास में अब तक के सबसे खराब प्रदर्शनों में से एक को दर्ज किया है।