
जिस होटल में रुकीं ज्योति सिंह, आधी रात वहां क्यों पहुंची पुलिस? देखें हाईवोल्टेड ड्रामे का Video
भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की पत्नी और निर्दलीय उम्मीदवार ज्योति सिंह जिस होटल में ठहरी थी वहां सोमवार देर रात प्रशासन की टीम ने छापा मारा। इस कार्रवाई के बाद ज्योति सिंह ने प्रशासन और सत्तारूढ़ दल पर राजनीतिक षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि बिना महिला पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में उनके कमरे तक तलाशी ली गई, जो सुरक्षा नियमों का उल्लंघन है। उन्होंने इस पूरी कार्रवाई को चुनाव के दौरान उन्हें मानसिक रूप से परेशान करने की कोशिश बताया।