भिलाई, छत्तीसगढ़. अगर कुछ करने का जुनून और जज्बा है, तो पैसा कमाना उतना कठिन नहीं। ये वो महिलाएं हैं, जिन्होंने आत्मनिर्भर (Self-reliant women) बनकर एक मिसाल पेश की। ये महिलाएं हर वो काम कर रहीं, जो देखने में छोटे लगते हैं, लेकिन अच्छा-खासा पैसा कमाने की जरिया बने हुए हैं। खासकर, ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं ने आत्मनिर्भर बनकर यह दिखा दिया है कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। यह कहानियां महिला समूहों से जुड़ी हैं। ग्रामीण महिलाओं को रोजगार दिलाने और आत्मनिर्भर बनाने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) की शुरुआत की गई है। जो महिलाएं इस मिशन से जुड़कर आत्मनिर्भर होना चाहती हैं, वे इसके प्रभारी लोचन दास से 9098993071 नंबर पर संपर्क कर सकती हैं। पहले पढ़िए इसी मिशन से जुड़ी कहानी...