
SIR को लेकर विपक्ष का संसद मार्च – Priyanka Gandhi के हाथ में 'लोकतंत्र खतरे में' पोस्टर!
दिल्ली, 24 जुलाई, 2025: बिहार में वोटर लिस्ट को लेकर जारी सियासी घमासान अब संसद तक पहुंच गया है. विपक्षी सांसदों ने संसद भवन परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया. उनके हाथों में "SIR लोकतंत्र पर वार" जैसे बैनर और पोस्टर नजर आए. विपक्ष की मांग है कि केंद्र सरकार संसद में SIR को लेकर चर्चा करे. इस प्रदर्शन में सोनिया गांधी भी शामिल हुईं, जबकि प्रियंका गांधी ने हाथ में "खतरे में लोकतंत्र" लिखा पोस्टर लहराया.