Watch Video: गिरफ्तार हुए सीएम अरविंद केजरीवाल तो कैसे चलेगी दिल्ली सरकार? मंत्री ने बताया अगला प्लान

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी का नोटिस मिलने के बाद लगातार यह चर्चाएं हो रही है कि अगर उनकी गिरफ्तारी होती है तो दिल्ली सरकार कैसे चलेगी। इस बीच मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ऐसा होने पर सरकार जेल से चलेगी।

Share this Video

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने समन जारी किया है। उन्हें पूछताछ के लिए 2 नवंबर को बुलाया गया है। यह पूछताछ कथित शराब घोटाले को लेकर होनी है। जिसके बाद पार्टी ने यह आशंका जताई है कि उन्हें भी मनीष सिसोदिया और संजय सिंह की तरह गिरफ्तार किया जा सकता है। इसके बाद दिल्ली की सरकार कैसे चलतेगी उसको लेकर भी पार्टी का जवाब आ गया है। 

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अगर सीएम अरविंद केजरीवाल जेल भेजे जाते हैं तो सरकार भी जेल से ही चलेगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को खत्म करने की साजिश के तहत ही यह किया जा रहा है। अगर सीएम अरविंद केजरीवाल को जेल भेजा जाता है तो सरकार जेल से दिल्ली की जनता के लिए काम करती रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली के रामलीला मैदान के संघर्ष से पार्टी की शुरुआत हुई है। पार्टी जब तक सत्ता में रहेगी जनता के लिए काम करेगी और दिल्ली की जनता को मुफ्त बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं दी जाती रहेंगी। 

Related Video