मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर प्रदेश के बड़े शहरों समेत कई छोटे शहरों में रविवार को टोटल लॉकडाउन किया गया है। जिन इलाकों में ज्यादा कोरोना मरीज मिल रहे हैं वहां शनिवार और रविवार दोनों दिन लॉकडाउन रखा जा रहा है। आज जिन शहरों में टोटल लॉकडाउन हैं उनमें इंदौर, शहडोल, जबलपुर, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, रायसेन सहित सभी शहर शामिल हैं।इस दौरान केवल इमरजेंसी सुविधाएं ही उपलब्ध रहेंगी, लेकिन बेवजह बाहर निकलने वालों पर पुलिस सख्ती करेगी। वही छतरपुर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। चेन सिस्टम न टूट पाने के कारण मोहल्लों से होते हुए कोरोना अब गलियों तक पहुंचने लगा है। गुरुवार को पूरे जिले में एक साथ 29 व्यक्ति संक्रमित पाए जाने से हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है। छतरपुर शहर में ही 16 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि नौगांव अनुविभाग के कस्बा गढ़ीमलहरा में पांच, नौगांव में 4, ग्राम पुतरया में एक, गौरिहार के ग्राम खड्डी और कस्बा महाराजपुर में एक-एक व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। लवकुशनगर कस्बा में एक नर्स के दो बच्चों में भी कोरोना का संक्रमण मिला है। नौगांव की महिला ने छतरपुर के अस्पताल का वीडियो बनाया और कहा कि यहां साफ-सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे और भी बीमारियों के होने का खतरा मरीजों का बना हुआ है।