नासिक, महाराष्ट्र. महाराष्ट्र के मालेगांव के पास मंगलवार शाम हुए भीषण हादसे की ये तस्वीरें एक सबक हैं। स्पीड अकसर मौत को दावत देती है। इस हादसे में कई यात्रियों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। मालेगांव दुर्घटना की ये भयानक तस्वीरें एक अलर्ट हैं। जरा-सी जल्दबाजी जिंदगी पर कितनी भारी पड़ सकती है, यह एक्सीडेंट यही दिखाता है। देखिए कैसे एक बस कुएं में गिरकर फंस गई। बस के साथ ऑटो भी कुएं में गिरा था। बस और ऑटो की आमने-सामने से टक्कर हुई थी। गलती दोनों की थी। ऑटो उल्टी दिशा से आ रहा था, जबकि बस की स्पीड अधिक थी। यह हादसा मंगलवार शाम करीब 4 बजे मालेगांव के पास हुआ था। नासिक ग्रामीण की SP आरती सिंह ने बताया कि इस हादसे में 21 यात्रियों की मौत हुई, जबकि 30 लोगों को बचा लिया गया। महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम की यह बस नासिक से धुले जा रही थी। बुधवार सुबह मृतकों के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से परिवहन मंत्री अनिल परब ने 10-10 लाख रुपए क मुआवजे की घोषणा की है।