महाराष्ट्र भारत में कोरोना वायरस का केन्द्र बन चुका है। यहां अब तक कोरोना के 32 मामले सामने आ चुके हैं। लगातार बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण को देखते हुए सरकार ने राज्य के कई शहरों में कर्फ्यू लगा दिया है। जिसके बाद राज्य सरकार के फैसले पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देनी भी शुरू कर दी है।
महाराष्ट्र में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक मंजिला इमारत की बालकनी से अचानक एक ढाई साल की बच्ची नीचे गिर गई। गिरने के कुछ देर बाद ही मासूम की मौत हो गई।
एक अधिकारी ने बताया कि अगर कोई टूर ऑपरेटर आदेश की अवहेलना करते हुए पाया गया तो भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (आदेश की अवहेलना करना) के तहत कार्रवाई की जाएगी।
मध्य रेलवे के अनुसार, सभी डिब्बों में पकड़ने के हैंडल, दरवाजों के हैंडल, दरवाजों की कुंडी, प्रवेश द्वार, खिड़कियों, बिजली के स्विच और लोकल ट्रेनों के अंदर तथा ट्रेनों के बाहर अन्य हिस्सों को कीटाणुनाशकों के इस्तेमाल से साफ किया जा रहा है।
शिवसेना पार्षद मनीषा कायंदे की तरफ से विधान परिषद में यह मुद्दा उठाए जाने के बाद मंत्री उदय सामंत ने यह घोषणा की। कायंदे ने कहा, “मुंबई विश्वविद्यालय ने 140 करोड़ रुपये यस बैंक में जमा कर रखा है। यह फैसला पहले ही ले लिया गया था लेकिन हम इसे जल्द से जल्द सुधारना चाहते हैं।”
अदालत ने कहा कि इस अवधि के दौरान अस्थायी एवं अंतरिम राहत आदेश देना जारी रहेगा। उच्च न्यायालय रजिस्ट्रार जनरल की ओर से जारी एक परिपत्र में कहा गया कि केंद्र एवं महाराष्ट्र सरकार ने जारी परामर्श में लोगों से एक स्थान पर नहीं जुटने को कहा गया है।
कोरोना का कहर भारत में बढ़ता जा रहा है। महाराष्ट्र से कोराना वायरस से संदिग्ध 71 साल के मरीज की मौत होने की खबर सामने आई है। बताया जाता है कि यह बुजुर्ग सऊदी अरब से लौटा था।
कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। भारत में अब तक 82 मरीजों की पुष्टि की जा चुकी है। जिसमें दो लोगों की मौत भी हो चुकी हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि महाराष्ट्र से अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस के पांच संदिग्ध मरीज भाग गए हैं।
महाराष्ट्र में दो और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में इसकी चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 19 पहुंच गई है राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शनिवार को यह जानकारी दी
दुनियाभर में फैल चुके कोरोना वायरस से बचने लोगों को सैनिटाइजर से हाथ धोने की हिदायत दी जा रही है। एक कंपनी इसी का फायदा उठा रही थी। फैक्ट्री मालिक डरे हुए लोगों को अपना प्रोडक्ट बेचकर करोड़पति बनना चाहता था।