कोटा, राजस्थान. यह हैं 14 फरवरी, 2019 का जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए CRPF के जांबाज हेमराज मीणा की पत्नी मधुबाला। ये पिछले दो साल से अफसरों के दफ्तरों में चक्कर काट रही हैं। मामला शहीद की प्रतिमा लगाने से जुड़ा है। लेकिन कोई उनकी सुनवाई नहीं कर रहा। इससे नाराज वीरांगना ने कलेक्ट्रेट में अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है। इस संबंध में वे बुधवार को कोटा कलेक्टर उज्ज्वल राठौड़ से भी मिलीं। मधुबाला ने कहा कि दो साल से वे सभी के पास गुहार लगा चुकी हैं। लिखित में भी शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं। अगर उनकी उपेक्षा की गई, तो वे अपने बच्चों के साथ अनशन पर बैठ जाएंगी। बताया जात है कि जिस जगह पर शहीद की प्रतिमा लगनी है, वहां अतिक्रमण है। इससे काम अटका पड़ा है। वीरांगना ने कहा कि वे पीछे नहीं हटेंगी। मरते दम तक लड़ाई लड़ती रहेंगी।