'मेरे वोटर को कोई माई का लाल सता नहीं सकता' लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व सांसद का वीडियो हुआ वायरल
लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं की विवादित बयानबाजी का दौर जारी है। इस बीच झुंझुनू की पूर्व सांसद का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह सरकारी कर्मचारियों को धमकाते हुए नजर आ रही हैं।
लोकसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही अब बैठकों और और सभाओं का दौर जारी है। झुंझुनू से पूर्व सांसद रही संतोष अहलावत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह सरकारी कर्मचारियों को धमकी देते हुए नजर आ रही है। झुंझुनू की सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अटल जनसंपर्क कार्यालय के नजदीक हुए बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व सांसद संतोष अहलावत ने कहा कि मेरे कार्यकर्ता या शुभचिंतक को कोई भी माई का लाल किसी दफ्तर में बैठकर सता नहीं सकता है। वरना कोई टिक नहीं पाएगा मेरा कमिटमेंट है यह आपसे।
हर एक को खुले मंच से न्योता है कि या तो सिंद लो या फिर अपने बिस्तर के टाइट रस्सी बांध लो। 5 साल घुसने नहीं दूंगी। अहलावत ने कहा कि कल मुझे किसी ने कहा कि ऐसे मत बोलो लेकिन मैं फिर भी बोल रही हूं कि नरेंद्र मोदी को वोट नहीं देने वाले आदमी को कोई भी अधिकार नहीं है कि सूरजगढ़ विधानसभा के किसी दफ्तर में बैठकर नौकरी करें। हमें यहां किसी भी बूथ पर नहीं हारना है। अभी तक संतोष अहलावत ने अपने इस वायरल वीडियो पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है। लेकिन अब कांग्रेस के नेता लगातार इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। आपको बता दे कि इससे पहले विधानसभा चुनाव के दौरान सीकर के राजस्थान जिले की लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी सुभाष महरिया ने भी सरकारी कर्मचारियों पर टिप्पणी की थी।