अचानक इस शहर में हुई चांदी की बारिश, लोग भरकर ले गए, जानें क्या है असली सच

बिहार के सीतामढ़ी जिले में बुधवार को अजीबो-गरीब मंजर देखने को मिला। सुबह लोगों ने देखा कि सड़क पर चांदी की बूंदें(रवा) बिखरा पड़ा था। यह बात आग की तरह फैली और लोग चांदी लूटने पहुंच गए। लोगों को लगा कि शायद चांदी की बारिश हुई होगी। जानिए आखिर सच क्या है...

/ Updated: Nov 07 2019, 02:32 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

सीतामढ़ी. आसमां से अमृत(ओस या पानी की बूंदे) बरसते तो देखा और सुना है, लेकिन चांदी भी बरसती है, क्या कभी ऐसा पता चला है? सीतामढ़ी जिले के बाराही गांव के समीप सड़क पर चांदी की बूंदें बिखरी देखकर लोगों को यही लगा। हालांकि सच्चाई कुछ और थी। बुधवार सुबह लोगों ने देखा कि सुरसंड के टॉवर चौक से बाराही गांव की ओर जाने वाली सड़क पर चांदी के टुकड़े(बूंदें) बिखरी हुई हैं। यह खबर आग की तरह फैली और देखते ही देखते सड़क पर चांदी लूटने वालों की भीड़ लग गई। अनुमान है कि लोग करीब 50 किलो चांदी उठाकर अपने-अपने घरों को चले गए। बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात कोई गाड़ी यहां से चांदी लेकर निकली होगी। आशंका है कि बोरी फटने से चांदी बिखरती चली गई। कहा जा रहा है कि कुछ लोगों ने मंगलवार रात भी चांदी लूटी। यहां के थानाध्यक्ष भोला कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। इसे चांदी की तस्करी से भी जोड़कर देखा जा रहा है। बताते हैं कि रात के अंधेरे में नेपाल से चांदी की तस्करी की जाती है।