VIDEO: तापसी पन्नू ने पैपराजी को ऐसा क्या कहा कि भड़के लोग बोले- ये क्या घर से मार खाकर आती है?

मंगलवार को तापसी पन्नू किसी घरेलू काम से जुहू पहुंची थीं। इस दौरान हमेशा की तरह कुछ पैपराजी के लोग उनकी तस्वीरें और वीडियो लेने के लिए आगे बढ़े। लेकिन एक्ट्रेस की बेरुखी ने उन्हें रोक दिया। 

Gagan Gurjar | Updated : Jan 10 2023, 05:32 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) मंगलवार को मुंबई के जुहू इलाके में नजर आईं। उन्होने येलो रंग की टी-शर्ट और शॉर्ट डेनिम पहना हुआ था। उनके हाथों में थैले नजर आ रहे थे, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वे ग्रॉसरी या घर का कोई सामान लेने गई थीं। जब तापसी अपनी कार की ओर बढ़ रही थीं, तब पैपराजी उनकी तस्वीरें और वीडियो लेने के लिए आगे बढ़े। लेकिन उनके साथ एक्ट्रेस का बेहद रूखा व्यवहार देखने को मिला। तापसी दूर से ही उन्हें यह कहते हुए कार की ओर बढ़ीं कि 'आराम से। लग जाएगी तो कहोगे कि एक्ट्रेस की वजह से लग गई।' इसके बाद वे कार में बैठीं औउर वहां से चली गईं।

तापसी का यह व्यवहार इंटरनेट यूजर्स को पसंद नहीं आ रहा है। वे उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "ये क्या घर से मार खाकर आती है। कभी अच्छे से बात ही नहीं करती।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "ये हमेशा इतनी रूखी क्यों रहती है।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "हमेशा चिढ़चिढ़ी क्यों रहती है ये। इसके पिक ही ना लो तो फिर।"

बता दें कि तापसी पन्नू और पैपराजी के बीच नोकझोंक अक्सर देखने को मिलती है। तापसी एक बातचीत में यह साफ़ कह चुकी हैं कि पैपराजी द्वारा उनका पीछा किया जाना उन्हें परेशान करता है। इसलिए वे मीठी-मीठी बातें करने की बजाय साफ़ बोलती हैं और उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता कि लोग इसे लेकर उनके बारे में क्या कहते हैं।

और पढ़ें...

4 साल से नहीं आई शाहरुख़ खान की कोई फिल्म, फिर भी दुनिया के 8 सबसे अमीर एक्टर्स में इकलौते इंडियन

Pathaan Trailer: भगवा बिकिनी पर चली कैंची तो अब उसी रंग की लुंगी में दिखीं दीपिका पादुकोण

'पठान' के 2:34 मिनट के ट्रेलर में दिखे 5 बड़े चेहरे, लेकिन दो दिग्गजों पर बना रखा है सस्पेंस

49 की उम्र में ऋतिक रोशन करेंगे दूसरी शादी? जानिए 11 साल छोटी सबा आजाद कब बनेंगी उनकी दुल्हन?

 

Related Video