क्या है ब्लैक फंगस, किन लोगों में है इस बीमारी के होने का खतरा , एक्सपर्ट ने बताए बचने के तरीके


वीडियो डेस्क। देश में कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों में एक नई बीमारी सामने आ रही। ये बीमारी इतनी खतरनाक है कि लोगों की जान बचाने के लिए उनके शरीर के अंग तक काटकर निकालने पड़ रहे हैं। सबसे पहले दिसंबर की शुरुआत में इसके मामले दिल्ली में सामने आए। इसके बाद गुजरात सरकार ने एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें ब्लैक फंगस के लक्षण बताते हुए लोगों से सावधान रहने की अपील की गई। जिसमें बताया गया है कि कैसे कोरोना के कारण पहले ही कमजोर हो चुके लोगों में ये दुर्लभ संक्रमण दिख रहा है। ब्लैक फंगस इसलिए भी खतरनाक है क्योंकि इसमें मृत्युदर लगभग 50 प्रतिशत होती है  और इससे बचने पर भी मरीज की आंखों की रोशनी जाने से लेकर चेहरा विकृत हो जाने जैसी कई आशंकाएं रहती हैं।  ये नई बीमारी है क्या? इसके लक्षण क्या हैं? ये कितनी खतरनाक है  इससे कैसे बच सकते हैं? इन सवालों के जवाव हमने जाने भोपाल की सिटी हॉस्पिटल की डॉक्टर अंजु गुप्ता से आइए समझते इस  ब्लैक फंगल के बारे में। 
 

/ Updated: Dec 30 2020, 01:22 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। देश में कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों में एक नई बीमारी सामने आ रही। ये बीमारी इतनी खतरनाक है कि लोगों की जान बचाने के लिए उनके शरीर के अंग तक काटकर निकालने पड़ रहे हैं। सबसे पहले दिसंबर की शुरुआत में इसके मामले दिल्ली में सामने आए। इसके बाद गुजरात सरकार ने एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें ब्लैक फंगस के लक्षण बताते हुए लोगों से सावधान रहने की अपील की गई। जिसमें बताया गया है कि कैसे कोरोना के कारण पहले ही कमजोर हो चुके लोगों में ये दुर्लभ संक्रमण दिख रहा है। ब्लैक फंगस इसलिए भी खतरनाक है क्योंकि इसमें मृत्युदर लगभग 50 प्रतिशत होती है  और इससे बचने पर भी मरीज की आंखों की रोशनी जाने से लेकर चेहरा विकृत हो जाने जैसी कई आशंकाएं रहती हैं।  ये नई बीमारी है क्या? इसके लक्षण क्या हैं? ये कितनी खतरनाक है  इससे कैसे बच सकते हैं? इन सवालों के जवाव हमने जाने भोपाल की सिटी हॉस्पिटल की डॉक्टर अंजु गुप्ता से आइए समझते इस  ब्लैक फंगल के बारे में। 

क्या है ब्लैक फंगस?
ये एक फंगल डिजीज है। जो म्यूकरमायोसिस नाम के फंगाइल से होता है। ये ज्यादातर उन लोगों को होता है, जिन्हें पहले से कोई बीमारी हो या वो ऐसी मेडिसिन ले रहे हों जो बॉडी की इम्यूनिटी को कम करती हों या शरीर के दूसरी बीमारियों से लड़ने की ताकत कम करती हों। ये शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है।

इसके लक्षण क्या हैं?
शरीर के जिस हिस्से में इंफेक्शन है उस पर इस बीमारी के लक्षण निर्भर करते हैं। 
चेहरे का एक तरफ से सूज जाना, सिरदर्द होना, नाक बंद होना, उल्टी आना
बुखार आना, चेस्ट पेन होना, साइनस कंजेशन, मुंह के ऊपर हिस्से या नाक में काले घाव होना

ये इंफेक्शन किन लोगों को होता है
ये उन लोगों को होता है जो डायबिटिक हैं
जिन्हें कैंसर है, जिनका ऑर्गन ट्रांसप्लांट हुआ हो, 
जिन लोगों को कोरोना हो रहा है उनका भी इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है
जिनका  इम्यून सिस्टम कमजोर हो 
ऐसे लोगों में ब्लैक फंगस इंफेक्शन फैलने की आशंका और ज्यादा हो जाती है