सेक्स लाइफ को तबाह कर देती है पोर्न, समझें कितनी घातक हो सकती है इसकी लत
वीडियो डेस्क। शिल्पा शेट्टी के पति राजकुंद्रा को मुंबई पुलिस ने पोर्नोग्राफी के आरोप में गिरफ्तार किया है। जब से राजकुंद्रा गिरफ्तार हुए तब पोर्नोग्राफी को लेकर एक अलग ही बहस छिड़ गई है। पोर्न देखने वालों की जिंदगी पर क्या प्रभाव पड़ता है आइये समझते हैं। इंटरनेट की उपलब्धता और वेब कनेक्शन की तेजी ने पोर्न कंटेंट पर युवाओं की पहुंच को आसान बना दिया है।
वीडियो डेस्क। शिल्पा शेट्टी के पति राजकुंद्रा को मुंबई पुलिस ने पोर्नोग्राफी के आरोप में गिरफ्तार किया है। जब से राजकुंद्रा गिरफ्तार हुए तब पोर्नोग्राफी को लेकर एक अलग ही बहस छिड़ गई है। पोर्न देखने वालों की जिंदगी पर क्या प्रभाव पड़ता है आइये समझते हैं। इंटरनेट की उपलब्धता और वेब कनेक्शन की तेजी ने पोर्न कंटेंट पर युवाओं की पहुंच को आसान बना दिया है। पोर्नोग्राफी न सिर्फ रिश्तों को नुकसान पहुंचा सकती है, बल्कि हमारे व्यवहार पर भी बुरा असर डालती है। इसके अलावा, पोर्न देखने के ऐसे और भी कई नुकसान जिनका हमारी सेहत और स्ट्रेस से सीधा कनेक्शन होता है। पोर्न कंटेंट में दिलचस्पी रखने वाले लोग शायद इस बात से वाकिफ नहीं है कि ये इरेक्टाइल डिसफंक्शन का कारण बन सकता है और हमारी सेक्स लाइफ को तबाह भी कर सकता है। पोर्न कंटेंट एक नशे की तरह है। ये हर इंसान के लिए बुरा नहीं है, लेकिन कुछ रिस्क फैक्टर और पूरी तरह से पोर्न पर निर्भर लोगों को दुष्कर्म या यौन हिंसा जैसा अपराध करने के लिए बढ़ावा दे सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पोर्नोग्राफी की लत में पड़े लोगों के जीवन में फाइनेंशियल, रिलेशनशिप और रोजगार से जुड़ी परेशानियां ज्यादा रहती हैं। पोर्न एक 'ओपन माइंडेड बिहेवियर' को भी प्रमोट करता है जो कि एक नाखुश इंसान को सेक्स के लिए ज्यादा पार्टनर तलाशने या अफेयर चलाने पर मजबूर करता है।