अनीता डोंगरे : दो सिलाई मशीन से शुरू किया करियर, गुस्से में लॉन्च किया अपना लेबल, आज है हजारों करोड़ की मालकिन

आजादी के बाद से फैशन की दुनिया में भारत ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं. देश के फैशन डिजाइनरों ने देश में ही नहीं विदेशों में भी अपने हुनर का डंका बजाया है. उनमें से एक नाम अनता डोंगरे का है. जिन्हो मेहनत और लगन से दुनियाभर में नाम कमाया है. आज उनके द्वारा डिजाइन ड्रेस हर लड़की पहनना चाहती है. आज वह 800 करोड़ की कंपनी की मालकिन हैं. आइए जानते हैं अनीता डोंगरे का यहां तक पहुंचने का सफर कैसा रहा...
महिलाओं को नहीं थी काम करने की आजादी

Share this Video

आजादी के बाद से फैशन की दुनिया में भारत ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं. देश के फैशन डिजाइनरों ने देश में ही नहीं विदेशों में भी अपने हुनर का डंका बजाया है. उनमें से एक नाम अनता डोंगरे का है. जिन्हो मेहनत और लगन से दुनियाभर में नाम कमाया है. आज उनके द्वारा डिजाइन ड्रेस हर लड़की पहनना चाहती है. आज वह 800 करोड़ की कंपनी की मालकिन हैं. आइए जानते हैं अनीता डोंगरे का यहां तक पहुंचने का सफर कैसा रहा...
महिलाओं को नहीं थी काम करने की आजादी

Related Video