चटखारे लेकर खाते हैं मोमोज तो संभल जाइये, शरीर के लिए हो सकता है बेहद खतरनाक

चटकारे लेकर खाने वाले मोमोज और लाल तीखी चटनी आपको बीमार बहुत बीमार कर सकती है। आप भी खाते हैं मोमोज तो संभल जाइये

/ Updated: Jun 15 2022, 08:23 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

क्या आप भी मोमोज खाने के शौकीन हैं। मोमोज की ठेली देखकर क्या आपके भी मुंह में पानी आ जाता है। भाप के साथ पके हुए और पत्तागोभी से भरे हुए मोमोज खाने के शौकीन अगर आप भी हैं तो संभल जाइये। क्योंकि जितने चटकारे लेकर इसे आप खातें है उससे ज्यादा ये आपके शरीर के लिए खतरनाक है। मोमोज नेपाल, तिब्बत और भारत में काफी फेमस है। मैदा से बना हुआ मोमोज आपको कितना बीमार कर सकता है ये समझिए। मोमोज की वजह से एक 50 साल के व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि व्यक्ति की सांस नली में मोमो फंस गया थी जिससे उसकी दम घुटने से मौत हो गई। ये एक हादसा हो सकता है लेकिन एम्स ने मोमोज खाने वालों को चेताया है।