सोयाबीन की फसल पर प्रशासन ने चलाई जेसीबी, महिला किसान ने लगा ली खुद को आग

वीडियो डेस्क। एमपी के देवास में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां प्रशासन की कार्रवाई को रोकने के लिए महिला ने खुद को आग के हवाले कर दिया।  अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसके बाद सियासत शुरू हो गई है। वहीं पुलिस ने कहा कि महिला और उसके परिजन ने अतिक्रमण हटाने गई प्रशासन की टीम पर पथराव किया था। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। एमपी के देवास में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां प्रशासन की कार्रवाई को रोकने के लिए महिला ने खुद को आग के हवाले कर दिया। अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसके बाद सियासत शुरू हो गई है। वहीं पुलिस ने कहा कि महिला और उसके परिजन ने अतिक्रमण हटाने गई प्रशासन की टीम पर पथराव किया था। महिला किसान ने आत्मदाह कर दबाव डालने की कोशिश की है। पथराव करने वाले 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वहीं महिला का आरोप है कि नाले की जमीन के बहाने खेत की खड़ी फसल पर जेसीबी चलाई जा रही थी। जब विनती करने पर भी अफसर नहीं मानें, तो आत्मदाह किया। 

Related Video